श्री श्री 1008 श्री भोमिया जी महाराज के मंदिर में हुआ विशाल पौषबड़ों का आयोजन


हरमाड़ा/जयपुर
- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 11 जनवरी को  हरमाड़ा केरियो की ढाणी  स्थित श्री भोमिया महाराज-मंदिर में विशाल पौषबड़ों का आयोजन  किया गया |व्यवस्थापक मूलचंद सैनी ने बताया कि इस अवसर पर श्री भोमिया जी महाराज के सिन्दूरी चौला चढाया गया | फूल बंगला झांकी सजायी | रंगीन रोशनी, रंग बिरंगे गुब्बारों व पताकाओं से पूरे दरबार को सजाया गया | पंडितों व भक्तों द्वारा महा आरती के बाद भक्तों  व आमजन को दोना प्रसादी व पंगत प्रसादी का वितरण किया गया | हजारों भक्तों ने गरमा गरम हलवा, पकोडी, पुड़ी, सब्जी का आन्नद लिया |
इस अवसर पर रतन लाल सैनी व मुकेश सैनी ने आगन्तुकों का स्वागत किया | इस दौरान कालूराम, बाबूलाल नानूराम  सरवन सीताराम तूफान रमेश सुंदर देवेंद्र रामस्वरूप घनश्याम पवन आर्यन करोड़िया विशाल आदि भक्त उपस्थित थे।