25 कपल एक साथ 25 केक काटकर 2025 का किया वेलकम सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज एंड दिशा क्लासेस के निदेशक नरेंद्र कुमार सेवानी,
चौमूं(स्मार्ट समाचार) शहर के जयपुर रोड होटल ली ग्रैंड पर नए साल का जश्न हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने 2024 को अलविदा कहकर 2025 का स्वागत कर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी। सेवानी ग्रुप ऑफ कंपनीज एंड दिशा क्लासेस के निदेशक नरेंद्र कुमार सेवानी को टाटा एआईए एमडीआरटी अर्चीव करने पर न्यू ईयर पार्टी रखी गई। यहां होटल ली ग्रांड पर स्वादिष्ट व्यंजन परोसने के साथ ही मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होटल में किए गए। डीजे के साथ गाला डिनर की धूम:
चौमूं के होटल ली ग्रांड पर गाला डिनर के साथ डीजे की व्यवस्था की गई। सेवाधारी नरेंद्र कुमार सेवानी ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए। साथ ही बच्चों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। लाइव म्यूजिक, बोनफायर, आतिशबाजी और गाला डिनर का आयोजन किया गया।
25 कपल एक साथ 25 केक काटकर 2025 का किया वेलकम---
चौमूं के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि नए साल की स्वागत के लिए यूनीक कॉन्सेप्ट लाया गया हो। दरअसल सेवाधारी नरेंद्र कुमार सेवानी ने अलग ही यूनीक कॉन्सेप्ट के तहत 25 कपल एक साथ 25 केक काटकर 2025 का वेलकम किया गया। यह नजारा सभी के लिए एक अद्भुत और आकर्षक रहा। एकाएक जैसे ही 12 बजे 25 कपल मिलकर एक साथ 25 केक काटकर चौमू के इतिहास मे नए साल का वेलकम का इस तरह का खास रिकॉर्ड बनाया। सेवाधारी नरेंद्र कुमार सेवानी ने बताया कि न्यू ईयर 2025 का पल-पल इंतजार और वो घड़ी जैसे ही आई..चौमूं झूम उठा..बोल उठा हैप्पी न्यू ईयर। युवाओं ने आतिशबाजी और जोरदार शोर शराबे के बीच नए साल 2025 का स्वागत कर जश्न मनाया। हर तरफ मदहोश कर देने वाले माहौल में डांस करते युवक-युवतियां मानो यही कहना चाहते हों कि..अभी तो पार्टी शुरू हुई है।शहर ने अपने ही अंदाज में साल 2024 को विदाई दी और नव वर्ष 2025 का स्वागत किया। मस्ती के माहौल में हर कोई झूम उठा। न्यू ईयर पार्टी में कशिश रामचंदानी, स्वर्णिम रामचंदानी (जोधपुर), प्रशांत सेवानी, अपेक्षा ग्रुप (जयपुर) से सतीश अग्रवाल व पूनम गुप्ता, रूपेंद्र सिंह ने सफल आयोजन के लिए सेवानी ग्रुप ऑफ दिशा क्लासेज का जताया। इधर कार्यक्रम में जयपुर व चौमूं के नामी व्यापारी व सिंधी समाज के परिवार के लोगो ने भी कार्यक्रम में हिसा लिया।