सेवानी 26 स्पेशल' कार्यक्रम कल चौपड़,चौमूं में होगा आयोजित

चौमूं।(स्मार्ट समाचार)सेवानी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज एंड दिशा क्लासेज द्वारा इस गणतंत्र दिवस पर 'सेवानी 26 स्पेशल' कार्यक्रम कल चौपड़ में दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में 80 से अधिक उम्र के बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। सेवानी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज एंड दिशा क्लासेज के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जहाँ एक ओर स्कूल , कॉलेजो में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैलियां, शहीदों का सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित वही हम 80 से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर गणतंत्र दिवस मनाएंगे एवं उन्हें सम्मानित करेंगे ।

 वही बुजुर्गो के साथ आने वाले एक परिजन को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया की कार्यक्रम में कई अतिथियों के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में सम्मानित होने के लिए 80 से अधिक उम्र के बुजुर्ग अपना आधार कार्ड व एक फोटो इस व्हाट्सएप नंबर 9929270369 पर अपलोड करें।