चोमू/जयपुर (स्मार्ट समाचार)प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्यतिथि “अव्यक्त दिवस” के रूप में 18 जनवरी को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जयपुर के किशनपोल बाजार स्थित सब जोन मुख्यालय, वैशाली नगर और अन्य सेवाकेंद्रों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
किशनपोल बाजार स्थित सब जोन मुख्यालय में आयोजन
किशनपोल बाजार स्थित ब्रह्माकुमारी सब जोन मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजयोग तपस्विनी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी ने कहा, “ब्रह्मा बाबा ने नारी सशक्तिकरण को जीवन का आधार बनाया। उन्होंने माताओं-बहनों को संगठन की जिम्मेदारी सौंपकर यह संदेश दिया कि नारी शक्ति ही एक दिन दुनिया के उद्धार और सृष्टि परिवर्तन में अग्रणी भूमिका निभाएगी।”
इस अवसर पर प्रातः 6:30 बजे से 12:30 बजे तक मौन योग साधना द्वारा बाबा को पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया और पूरे केंद्र को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया।
वैशाली नगर के प्रभु निधि सभागार में मुख्य आयोजन
वैशाली नगर स्थित प्रभु निधि सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 800 से अधिक भाई-बहनों ने भाग लिया। सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी चंद्रकला दीदी ने कहा, “ब्रह्मा बाबा का जीवन प्रेरणादायक है। उन्होंने त्याग, समर्पण और नारी शक्ति के उत्थान को अपना जीवन बनाया।”
कार्यक्रम के दौरान सामूहिक मेडिटेशन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित भाई-बहनों ने विश्व शांति और मानवता के कल्याण के लिए मौन तपस्या की। इस अवसर पर ब्रह्मा बाबा के जीवन की प्रेरणादायक घटनाओं को याद करते हुए उनके संदेशों को साझा किया गया।
चोमू सेवा केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन
चोमू स्थित प्रभु कीर्ति कुंज सेवा केंद्र पर ब्रह्माकुमारी प्रेम दीदी, मंगल दीदी और शिवानी दीदी ने ब्रह्मा बाबा के जीवन चरित्र और परमात्मा शिव के साकार महावाक्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाबा ने 140 देशों में आध्यात्मिक जागरूकता और चरित्र निर्माण की नींव रखी, जिससे भारत पुनः विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करेगा।
सभी सेवाकेंद्रों पर मौन योग साधना के साथ विश्व में सुख-शांति की कामना की गई। कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मा भोजन और ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया।
बनीपार्क सेवाकेंद्र पर विशेष आयोजन
ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्यतिथि पर जयपुर के बनीपार्क सेवा केंद्र पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शांति स्तंभ का मॉडल बनाकर उसके चारों ओर योगाभ्यास किया गया। बीके लक्ष्मी दीदी ने बताया कि यह आयोजन आध्यात्मिकता, शांति, और ध्यान के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से किया गया था।
इस कार्यक्रम में बीके कुणाल भाई ने बताया कि प्रातः 6:30 बजे से 12:30 बजे तक भाई-बहनों ने मौन योग साधना द्वारा बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की और ब्रह्मा बाबा के चरित्रों का श्रवण किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वर प्रसाद बांटा गया, और सेवा केंद्र को फूलों से सजाया गया।
सेवानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज और दिशा क्लासेज के सेवाधारी नरेंद्र कुमार सेवानी ने बताया कि सनसिटी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनेहा दीदी ने भी भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई | इसमें नारी सशक्तिकरण, शांति और आध्यात्मिक जागरूकता में ब्रह्मा बाबा के योगदान को श्रद्धांजलि दी गई। इस आयोजन ने सभी को ब्रह्मा बाबा के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प दिलाया