सेवाधारी नरेंद्र कुमार सेवानी ने रामकथा मे पहुंचकर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ किया अर्जित
कथा में जयपुर हवा महल के विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने भी की शिरकत
चौमूं(स्मार्ट समाचार) श्री जागेश्वर नाथ मंदिर जीणोद्धार समिति के तत्वाधान में चल रही नो दिवसीय संगीतमय राम कथा के समापन अवसर पर कथावाचक महेश शर्मा हवेली वाले ने भक्तों को रामेश्वर स्थापना, लंका पर चढ़ाई, लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण मेघनाथ रावण वध के साथ भगवान राम का राज्याभिषेक की कथा सुनाई। समापन अवसर पर राम कथा में जयपुर हवा महल के विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज ने शिरकत की।
इस अवसर पर कथावाचक महाराज ने विधायक बालमुकुंद आचार्य का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान बालमुकुंद आचार्य ने महाराज श्री का आशीर्वाद लिया। हवा महल के विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज ने कहा कि हम सभी सनातन धर्म से प्रेरणा ले की अपने-अपने घरों में श्री राम चरित्र मानस का पाठ नियमित रूप से सभी भक्तों को करना चाहिए। भगवान की भक्ति से ही सभी के दुख और संकट दूर होते हैं। अंत में कथा वाचक महेश हवेली वाले ने भक्तों को कहा कि श्री रामचरितमानस में भगवान राम ने जो आदर्श प्रस्तुत किया है व सभी लोग अपने जीवन में उतार कर सभी कष्टों से मुक्ति पाए। कार्यक्रम में थाना इंचार्ज प्रदीप शर्मा व सेवाधारी नरेंद्र कुमार सेवानी का कथा वाचक महाराज महेश हवेली से आर्शिवाद प्राप्त कर कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने पंगत प्रसादी ली।