सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सिद्धि होम्स सन सिटी में किया संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन
चौमूं (स्मार्ट समाचार)अयोध्या स्थित रामलला मंदिर की प्रतिष्ठा की प्रथम वर्ष गांठ पर बड़ पीपली,ग्रीन त्रिवेणी में सिद्धि होम्स सन सिटी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में सेवाधारी नरेन्द्र कुमार सेवानी एवं सिद्धि होम्स परिवार की ओर से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व पोष बड़ा महा प्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्ण विधि विधान से किया गया।
इस अवसर पर श्री दक्षिण मुखी बालाजी सुन्दरकाण्ड मंडल के पंडित विकाश शास्त्री एवं जितेन्द्र शास्त्री एवं टीम द्वारा सुन्दरकाण्ड की भव्य प्रस्तुति ने सभी मन मोह लिया। कड़कड़ाती ठंड एवं घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालु देर रात तक सुन्दरकाण्ड के पाठ करते रहे। कार्यक्रम को लेकर महिलाओं एवं पुरुषों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।सुन्दरकाण्ड समाप्ति के बाद भजनों की प्रस्तुति ने सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम पश्चात पौष बड़ा परसादी का आयोजन किया गया।
सेवाधारी नरेन्द्र कुमार सेवानी ने बताया कि सिद्धि होम्स परिसर में रहवासी जनों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में एच अल गोठवाल,सुभाष गोदारा, श्रीधर धमोरा, महेन्द्र पारीक, पुनीत माथुर,निर्मल मीणा ( DPM), नवनीत माथुर( CA), मेरू गोठवाल ( चीफ मैनेजर ,SBI BANK),राजेंद्र पारिक,अनिल तिवारी,सावन सैनी,दीनदयाल माहेश्वरी, आशु अग्रवाल (DGM)प्रमोद शर्मा,अनिल यादव ,महेश जांगिड़,गौरव श्योराण,दिलीप शर्मा धर्मेंद्र गुप्ता ,मंदिर पुजारी मदन शर्मा अन्य सभी परिवार सहित कालोनीवासियों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लेकर उत्सव को सफल बनाया।
आपको बता दे कि सेवाधारी नरेंद्र कुमार सेवानी का इन दिनों आध्यात्मिक के प्रति खूब लगाव देखने को मिल रहा है जिसके चलते सेवानी परिवार धार्मिक आयोजनों में लगभग रोजाना ही बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है।