श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के समापन दिवस पर सेवाधारी नरेंद्र कुमार सेवानी ने लिया कथा वाचक महाराज संदीप गौड़ का आशीर्वाद
चौमू(स्मार्ट समाचार)पुरोहितों का मोहल्ला विवेकानंद पार्क में चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ कथा के समापन दिवस पर सेवाधारी नरेन्द्र कुमार सेवानी कंपनीज एवं दिशा क्लासेज के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी ने कथा वाचक महाराज संदीप गौड़ को शोल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद लिया।
ऐसे धार्मिक और आध्यात्मिक प्रयोजन में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेना चाहिए और श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने से मानव जीवन प्रत्येक मनुष्य का कल्याण होता हैं। इस मौके पर सेवाधारी नरेन्द्र कुमार सेवानी का आशुतोष गौड़, भारत भूषण पारीक, आदित्य पारीक,नंदकिशोर पाराशर,योगेंद्र पाराशर,ने शोल एवं दुप्पटा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया।