विधानसभा चुनावो में दिल्ली विजय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न


चौमूँ(स्मार्ट समाचार)
दिल्ली विधानसभा चुनावो में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर शनिवार को विधानसभा क्षेत्र चौमूँ के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर परिषद चौमूँ के सामने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में पटाखे जलाकर जश्न मनाया गया।

 पूर्व विधायक शर्मा ने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव-2025 में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई और 'विकसित दिल्ली -विकसित भारत' की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक-कल्याणकारी नीतियों और मोदी की गारंटी को जनता के विश्वास की मुहर है।


 इस मौक़े पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरित कर सबका मुँह मीठा करवाया। इस मौक़े पर पार्षद बाबूलाल सैनी, पूर्व उपाध्यक्ष कालूराम जाट, पार्षद बाबूलाल यादव, पूर्व पार्षद कुंदन सिंह शेखावत, मुकेश सैनी, राजेश चोपड़ा, संदीप कुमावत, धर्मेंद्र बंजारा, कालूराम वर्मा, राजेश चोपड़ा, सीताराम योगी, कमल योगी, चेतन सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।